धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने रविवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। इंद्रदेव सिंह की मौत हाथियों के झुंड के चपेट में आने से हो गया था। मुलाकात के दौरान परिजनों को ढांढस बनाया और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने मृतक के परिवार वालो को राशन देकर मदद भी किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा मृतक के परिवार वालो को जल्द विभागीय मुआवजा दिलाया जायेगा। इसे लेकर डीएफओ से बात करने की बात कही।
गुरुवार को केतमा गांव निवासी इंद्रदेव सिंह( 45 वर्ष) की मौत हाथियों के झुंड के चपेट में आने से हो गई थी। मृतक पेशे से भैंस पालता था। वह दिनचर्या की तरह भैंस को जंगल में चराने जाता था। इसी दौरान उसका भैंस भूल गया और वह अपने भैंस को खोजने माझपानी के पुसुदाग जंगल में चला गया था। इस दौरान हाथियों के झुंड ने उससे पटक पटक कर मार डाला था।
इस मौके पर कांग्रेस जिला सचिव राजू चंद्रवंशी, जेएमएम नेता ईसराइल खान, अख्तर अंसारी, अनिरुद्ध गुप्ता, शंभु सिंह, जमाल अंसारी, रामप्रवेश राम, रफीक अंसारी, इनायतुल्लाह अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 9
Total Users : 349243
Views Today : 36
Total views : 502465