सगमा: विहिप ने प्रखंड क्षेत्र में वितरित किया पूजित अक्षत व पत्रक, राम मंदिर को लेकर लोगों में उत्साह

सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
प्रखंड क्षेत्र में अक्षत व पत्रक विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में वितरित किया गया। राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश मे अयोध्या से भेजी गई पूजित अक्षत व पत्रक का वितरण किया जा रहा है। विहिप के लोगों ने कहा कि वर्षों की तपस्या, संघर्ष व प्रतीक्षा के फलस्वरूप अयोध्या धाम में बनने वाले श्री राम मंदिर का आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के मूर्त रुप का प्राण प्रतिष्ठा होना सुनिश्चित हुआ है।


विश्व हिंदू प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश बैठा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में शहर से गांव तक लोगों को अयोध्या से आई पूजित अक्षत और पत्रक के साथ निमंत्रण दिया जा रहा है।

Advertisement

इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड में पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इसे लेकर हिंदू समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा की 15 जनवरी तक प्रखंड के प्रत्येक हिंदु घरों में पूजित अक्षत और पत्रक दिया जाएगा। वहीं प्रखंड संजोजक श्याम बच्चन यादव, सह संजोजक रामजन्म गुप्त ने कहा कि सभी सनातनी भाइयों को पूजित अक्षत व पत्रक देकर अयोध्या दर्शन हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है।


जो रामभक्त अयोध्या नही जा सकते वे अपने नजदीकी मंदिरों मे ही 22 जनवरी को पूजा अर्चना व भजन कीर्तन का अयोजन कर सकते हैं। इस दौरान रामानंद प्रजापति, बुल्लू यादव, अजीत कुमार बैठा, रामकेश बैठा, रजिंद्र बैठा, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, रामबचन यादव, प्रदेशी चंद्रवंशी, मुनि राम, संजय भुइयां, टीमन भुइयां, धर्मन यादव, सूरज कुमार, रामाकांत यादव, लाला यादव, अशोक बैठा, अखिलेश ठाकुर, प्रभुनाथ यादव, अजीत कुमार सहित विहिप के अन्य सदस्य शामिल थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!