रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। मानस मंदिर के प्रांगण से निकाली गयी शोभा यात्रा नीचे बाजार स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचकर समाप्त हो गयी। जुलूस में शामिल रामभक्तो की ओर से लगाये जा रहे जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। जुलूस के दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठाने स्वतःस्फूर्त बंद थी। जुलूस में शामिल भगवा वस्त्र में सुसज्जित महिला एवं पुरुषों की भीड़ देखते ही बन रही थी। इस दौरान हो रही आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा से श्रीरामोत्सव के आनंद दुगुणा हो रहा था। इस अवसर पर युवा शक्ति ग्रुप,दुर्गा मंदिर,मानस मंदिर एवं मां चतुर्भुजी मंदिर सिलीदाग की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया था। जहाँ श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ संजय कुमार,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,रमना मुखिया दुलारी देवी,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा,अजित सोनी,बलजीत सोनी,पंकज सिंह,जोखू सिंह,वीरेंद्र गुप्ता,दिनेश गुप्ता,मुन्ना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इधर मुख्य बाजार, सड़क, गली, आवास, दुकान, प्रतिष्ठान समेत तमाम जगह भगवा ध्वज से पट गये थे।बाजार स्थित दुर्गा मंदिर,मेनरोड़ स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर, सुखड़ा शिव मंदिर ,बगौन्धा हनुमान मंदिर सहित सभी देवस्थलों को फुल मालाओ से सजाया गया था। जहा शाम को दिया जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।।टंडवा और रोहिला के देवी मंदिर में अखंड किर्तन का आयोजन किया गया।मुख्यालय के अलावे बहियार कला,बहियार खुर्द,टंडवा,कर्णपुरा,मड़वनिया, सिलीदाग,गम्हरिया,बुलका,भागोडीह और हरादाग कला में भी कई स्थानों पर जुलूस निकालते हुए हरि राम संक्रितन का आयोजन किया गया।
Advertisement