अकराबाद(अलीगढ़)/सुधाकर उपाध्याय
बीआरसी नानऊ पुल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अकराबाद के तत्वाधान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विकासखंड अकराबाद से सेवानिवृत्त हुये चार शिक्षक-शिक्षिकाओं को रिटायर होने पर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर विदाई दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान व जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा जिला मौजूद रहे। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना किया। साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यशैली की भी सराहना किया। डॉ राजेश चौहान ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। सुशील शर्मा ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सभी शिक्षकों के हित में हमेशा आगे रहकर कार्य करेगा। ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहां की ब्लॉक स्तर पर किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार शर्मा ने किया। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षको में नरेश बाबू, महेंद्र पाल सिंह, दौलत सिंह व मीना कुमारी का नाम शामिल है। इस दौरान अकराबाद की समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।