श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति का एक भी मंत्री नही बनाये जाने का भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा गढवा निंदा व विरोध करती है.भाजपा एसी मोर्चा महामहिम राज्यपाल से मांग करती है कि झारखंड सरकार की मंत्रालय में एसी वर्ग को स्थान दिलाया जाय. उक्त बातें अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही.उन्होंने कहा कि सत्यानंद भोक्ता अनुसूचित जन जाति समाज से आते है ना कि अनुसूचित जाति से. मंत्रिमंडल के गठन के समय अनुसूचित जाति समाज के लोग सरकार की ओर देख रहे थे.उन्होंने कहा कि बैजनाथ राम का नाम शपथ ग्रहण समारोह तक चला.उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री शपथ ले रहे थे तो उन्होंने सविधान के तहत सभी वर्गों का ध्यान रखने की बात कहा था,लेकिन झामुमो विधायक को ही दलित समझकर अपमानित किया गया.उन्होंने कहा कि जब मंत्रालय में दलित समाज का व्यक्ति नही जायेगा तो दलितों की बात कौन करेगा.उन्होंने कहा कि हमे हंसी आती है कि दो दिनों पूर्व कांग्रेस,राजद तथा जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी जी भाजपा में शामिल होने जा रहे घूरन राम पर कटाक्ष कर रहे थे.उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष को कुछ कहने से पहले ठीक से समझने की बात कही,क्योकि उनके एक एक शब्द का मायने होता है.प्रेसवार्ता में पूर्व प्रमुख रविन्द्र पासवान,अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान,राम गति राम,उमेश पासवान सहित अन्य शामिल थे.
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709