भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के शिक्षको का मासिक वेतन पूरा भुगतान नही किये जाने से क्षुब्द होकर शिक्षक संघ द्वारा अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कॉलेज गेट पर प्राचार्य का घेराव किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्राचार्य के द्वारा पिछले शासी निकाय में लिए गए निर्णयों की अवहेलना की गई है, साथ ही शासी निकाय द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार समिति को दरकिनार करते हुए एक पक्षीय शिक्षकेतर कर्मियों का पूरा वेतन भुगतान किया गया, जबकि सहायक प्राध्यापको को इससे वंचित रखा गया है। धरना स्थल पहुंचे प्राचार्य आरपी शुक्ला ने शिक्षको को उनके मांगो के आधार पर पर सभी शिक्षको का पूरा वेतन देने का अविलंब भुगतान करा दिया।
इस मौके पर प्रो. सुरेंद्र चंद्रवंशी, प्रो. अनेश सिंह, प्रो. बिनोदानंद पाठक, विरेंद्र विश्वकर्मा, अरुण कुमार, उमेश पाठक, जीसी यादव, एपीएस सेंगर, विनोद मिश्रा, सीबी चौबे, नेयाज खाँ, शशि कुमारी, श्रीराम सिंह, शांति कुमारी, बीबी सिंह आदि उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349068
Views Today : 4
Total views : 502151