विसुनपुरा में विधायक ने किया सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास
विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक सह पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही ने गुरूवार को पिपरी कला बाजार मुख्य सड़क से जतपुरा गांव तक लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सड़क मरमत्ती कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा की इस विधानसभा क्षेत्र में अनेको विधायक बने लेकिन विशुनपुरा प्रखंड के लोगो को सिर्फ लूटने कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रखंड में भवन, थाना, पुल, रोड, हाई स्कूल, प्लस टू विद्यालय, हॉस्पिटल, बांकी नदी नहर परियोजना का पकीकरण का कार्य करा कर विकास में एक नयी गाथा गढ़ने का कार्य किया गया है।
पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव 51 असहाय बहनों की शादी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन गरीब असहाय बहनों कि शादी कराने का कार्य नही किया। गरीबो के घर को बसाना हर किसी के बस की बात नही है। पूर्व विधायक सिर्फ बुलडोजर चलवा कर गरीबो के घर को उजाड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। इस तरह के सामंतवादी विचार धारा को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यो से भारत ही नहीं पूरे विश्व में डंका बज रही है। नरेंद्र मोदी की फिर से केन्द्र में सरकार बनते ही सभी गरीब असहाय लोगो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी दयानंद भगत, अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल चौबे, मुकेश चौबे, राजा सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह जिला शोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, अनुसूचित जाति भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक पासवान,अशोक कुमार मेहता, संजय चन्द्रवँशी मुकेश बियार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 24
Total Users : 350117
Views Today : 25
Total views : 503720