विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
क्षेत्रीय विधायक भानू प्रताप शाही ने शनिवार को रमना रेलवे गेट से मुख्य सड़क सरांग गांव होते हुए ग्राम जतपुरा पुल तक 4 करोड़ की लागत से बनने वाली सुदृढ़ीकरण सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया।
Advertisement
इस मौके पर विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा की हमसे पहले भी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे . लेकिन बिशुनपुरा प्रखंड में आज हमारे द्वारा कई योजनाओं जैसे प्रखण्ड, थाना, पुल, रोड, हाई स्कूल, प्लस टू विद्यालय, हॉस्पिटल, बांकी नदी नहर परियोजना का पकीकरण का कार्य मेरे द्वारा किया गया है. बाकि लोगो ने अपने कार्यकाल में जनता को सिर्फ छलने का कार्य किया है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से लेकर जतपुरा तक सड़क मरम्मती का कार्य हो रहा है. यह सड़क को लेकर ग्रामीणों का चिर परिचित मांग था. ग्रामीणों को इस सड़क पर चंलने में दुर्घटना हो जाता था.
यह सड़क बन जाने से लोगो को रमना एनएच से जोड़ने का कार्य किया गया है.
उन्होंने इस दौरान मौके पर विभागीय जेई को एक सप्ताफ के अंदर निर्माण कार्य चालू करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इस गांव में पावर सब स्टेशन एवम हाई स्कूल बनाने का कार्य किया गया है. इस क्षेत्र के बच्चों को समुचित शिक्षा देने का कार्य किये है.
उन्होंने कहा कि पहली बार मंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र में रमना रेलवे बिजली क्रॉसिंग करा कर विशुनपुरा प्रखंड को निर्वाध विजली दिलाने कार्य किये थे. इसके बाद भगोडीह पावर ग्रिड की शुरुआत होने पर इस क्षेत्र को बीस घँटा बिजली मिल रही है
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की चुनाव होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीबो के लिए उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन पेंशन योजना, आयुष्मान योजना सहित अनेको योजनाओं से जोड़ कर ग्रामीणों को लाभ पहुचाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने असहाय गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ा एवं वंचितों के लिए अनेको कार्य किया है.
उन्होंने फिर से 56 इंच के सीना को जीता कर प्रधानमंत्री बनाने का अपील किया है.
उन्होंने कहा कि भानु को हराने के लिए दो लुटेरे इंडिया गठबंधन के साथ मिल गए है. एक ताहिर मियां और राजा मियां वैसे लोग बहनों की शादी पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे है.
वह लोग असहाय बहनों की शादी को बेतुकी बात कहकर गरीबो के सम्मान को ठेस पहुंचाने
का कार्य कर रहे है.
वही कार्यक्रम के दौरान जेएमएम पार्टी को छोड़ कर दो दर्जन लोग भाजपा पार्टी में शामिल हुये.
इस मौके पर दयानन्द भगत, अनिल चौबे, विशुनपुरा प्रभारी कृपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त्य शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह जिला शोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित,, नीतीश सिंह, अशोक पासवान, कुंदन चौरशिया, नन्दलाल चन्द्रवँशी, बीडीसी जितेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, अशर्फी प्रजापती सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement