विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
जन वितरण प्रणाली में वितरण किए जाने वाले चावल में बनावटी चावल मिक्स होने की शिकायत के बाद विसुनपुरा प्रमुख व रमना प्रमुख करुणा सोनी ने रमना एफसीआई गोदाम का निरीक्षण बुधवार को किया।
जांच के क्रम में चावल के बोरी से सैंपल निकाला गया। जिसमे एक अलग तरह का चावल मिक्स पाया गया। जिसकी जानकारी देते हुए प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा की लगातार लाभुकों से शिकायत मिल रही थी। गरीबों को निशुल्क रूप से मिलने वाला चावल में आर्टिफिशियल चावल मिक्स किया गया है। उन्होंने कहा की उक्त मिलावटी चावल के खाने से गरीबों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने डीएसओ गढ़वा से अविलंब जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।

Advertisement
वही जनाकारी मिलने पर पहुची रमना प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की पीडीएस चावल में मिलावटी चावल मिक्स है। जिसे लेकर निरीक्षण किया गया। जिसमे बनावटी चावल देखने को मिला है। उन्होंने कहा की इस तरह के मिलावटी चावल खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा सप्लाई करना बहुत ही गलत है। इस तरह के चावल खाने से गंभीर बीमारी हो सकती है। जिसे वितरण पर रोक लगाते हुये तत्काल जांच कर उचित कार्यवाई करने की मांग सबंधित अधिकारी से की है।
वही खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की सैंपल मंगाया गया है। जांच कर कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 18
Total Users : 350081
Views Today : 36
Total views : 503680