विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
श्रीबंशीधर नगर-विसुनपुरा रोड स्थित पिपरी गांव के समीप हुए बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। घटना बुधवार दिन 4 बजे की है। मृतक मझिआंव थाना क्षेत्र के दवनकारा गांव निवासी राम विनय यादव का 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार यादव है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनुज अपने घर दवनकारा से बाइक द्वारा चितरी आ रहा था। इसी दौरान पिपरी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर स्थानीय थाना शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। मृतक बाहर में मजदूरी का काम करता था।
Advertisement







Users Today : 3
Total Users : 349813
Views Today : 3
Total views : 503307