विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
रामनवमी पर्व को लेकर विहिप प्रखंड इकाई के तत्वाधान में गांधी चौक के समीप पारंपरिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।
शस्त्र पूजन में बड़ी संख्या में राम भक्त सामिल थे. बुधवार की सुबह पंडित रविन्द्र मिश्रा व डब्लू पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ शस्त्र पूजन किया गया।
Advertisement
इस दौरान श्रद्धालु भक्तों के द्वारा जय श्री राम, हर हर महादेव का उद्घोष किया गया.
बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष भव्य शस्त्र पूजन किया जाता है. जो अद्भुत और अलौकिक होता है.
प्रखंड मुख्यालय में श्रद्धालु भक्त कला, कौशल का प्रदर्शन करते हैं जो काफी आकर्षक होता है.
वही विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विशुनपुरा की रामनवमी की यही खासियत है कि सभी रामभक्त भगवान राम के नाम पर दीवाना हो जाते है. और परंपरागत वेशभूषा में सड़कों पर निकल कर जुलूस में शामिल होते है.
रामनवमी को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र महावीर पताको पटा हुआ है. रामनवमी को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांव में जश्न का माहौल है.
पूरे प्रखंड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह तथा चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
शस्त्र पूजन में बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, विश्वहिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव,विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि डां. प्रवीण कुमार यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा,श्याम सुन्दर चंद्रवंशी,भोला नाथ साहू, अवध बिहारी गुप्ता,पिपरी मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, कुंदन चौरसिया, दीपक जयसवाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे.
Advertisement