विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
बिजली तार से निकली चिंगारी के चपेट में आने से कमता गांव के कामेश्वरी मंदिर के समीप खेत मे लगी गेंहू का फसल में आग लग गयी.
आग की चपेट में आने से लगभग 50 बोझा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया.
खेत कमता गांव निवासी उदय सिंह का बताया गया है. जिसको बटाईदार राजेंद्र मेहता खेती करते है।

Advertisement
जनाकारी के अनुसार खेत के ऊपर से 440 वोल्ट बिजली का तार गुजरी है. तेज हवा में बिजली की तार आपस मे टकराने से चिंगारी निकलने लगी. जिसके चपेट में आने से खेत मे लगी गेंहू की फसल में आग लग गयी. देखते ही आग की लपटें पूरी तहत फैल गयी.
जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गया. ग्रामीणों की मद्दत से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन खेत मे लगे लगभग 50 बोझा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों की मद्दत से आस पास में लगी फसल को बड़ी नुकसान होने से बचा लिया गया.
वही ग्रामीण जय कुमार सिंह, रूपेश सिंह, राजू वियार, मुकेश यादव सहित कयी ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है. बिजली की तार लूज होने से जमीन से लगभग 6 फिट ऊपर झूलता रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया गया. लेकिन सुधार नही करवायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि 2005 में इसी जगह पर पिपरी खुर्द गांव निवासी स्व बबनु साव की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. उसके बाद से ही तार पोल जीर्ण शीर्ण अस्वस्थ में पड़ी हुयी है.
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349231
Views Today : 12
Total views : 502426