धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे अपहरण केस के अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि अपहरण केस के अभियुक्त डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलिया गांव के शंकर पासवान पिता गोरख पासवान के खिलाफ धुरकी थाना में कांड संख्या 48/20 धारा 366ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था। वही पुलिस ने सोमवार फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार, अपराधी हो या वारंटी ऐसे लोगों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा। इस तरह के लोगों पर पुलिस नकेल कसने के लिए कटिबद्ध है। पुलिस निश्चित रूप से कड़ी करवाई करेगी। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर धुरकी पुलिस ने विभिन्न कांड के अभियुक्त व फरार आरोपियों को पकड़ कर लगातार जेल भेज रही है।
Advertisement