गढ़वा/
गढ़वा डीसी रमेश घोलप ने जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी को थाना में जमा शस्त्रों को वापस करने का निर्देश दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु गढ़वा जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपना शस्त्र संबंधित थाना में जमा करने का आदेश दिया गया था। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन संपन्न हो चुका है। ऐसे में डीसी रमेश घोलप ने गढ़वा जिले के सभी थाना, ओ.पी. प्रभारी को पंचायत चुनाव में जमा शस्त्रों को संबंधित अनुज्ञप्तिधारियों को वापस करने का आदेश दिया है।