विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
पतिहारी पंचायत के दर में चाँद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दर स्कूल के पास आयोजित सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बंशीधर नगर बनाम विशुनपुरा टीम के बीच खेला गया।
Advertisement
फाइनल मैच का उद्घाटन चेयरमैन शांति देवी, झामुमो नेता ताहिर अंसारी एवं जिलापरिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि
खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये.
वही ताहिर अंसारी ने कहा कि नाइट मैच का आयोजन करने के लिए कमिटी को ताहिर ने कहा कि पतिहारी गांव में इस तरह के खेल का आयोजन हो रहा है. इसके लिए कमिटी के लोगो को बधाई दिया.
उन्होंने कहा कि खेल खेलने से मानसिक एवं शारीरिक बिकास होता है. इस दौरान उन्होने मतदाताओं से निष्पक्ष रूप से मतदान करने का अपील किया है.
फाइनल मैच बंशीधर नगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर मे सभी बीकेट खोकर 101 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाबी पारी खेलने उतरी विशुनपुरा की टीम सात विकेट खोकर 91 रन ही बना पायी.
बंशीधर टीम ने इस मैच को 11 रन से जीता लिया.
इसके बाद विजेता एवं उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया.
वहीं बिजेता टीम को एकतीस हजार एवं उप बिजेता टीम को एगारह हजार का पुरस्कार कमिटी के द्वारा दिया गया.
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, झामुमो युवा नेता आलम बाबू, नवल किशोर गुप्ता, सचिन गुप्ता, ललन गुप्ता, उदय चौरशिया, मानिक गुप्ता, कमिटी के अध्यक्ष गुलाम राजा, सचिव डॉ समसे आलम, कोषाध्यक्ष मोबारक अंसारी, सदारत मतवर अंसारी, भूटाल अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Advertisement