रंका में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को किया संबोधित, भाजपा पर की आरोपों की बौछार

रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम

रंका अनुमंडल के रंका हाई स्कूल के मैदान में तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीब जनता की सरकार को तोड़ने एवं गिरने का काम केवल कर रहे हैं ।गरीबों के कल्याण से संबंधित कोई भी कार्य गढ़वा जिला में नहीं किया गया है ।उन्होंने कहा कि यदि हमारी *सरकार सत्ता में आती है तो प्रत्येक महिला को₹100000 सालाना देकर महिलाओं को सशक्त किया जाएगा ,जबकि युवाओं के लिए प्रत्येक वर्ष 1 करोड लोगों को रोजगार मुहैया कराई जाएगी ।* उन्होंने कहा कि बिहार में 3 वर्ष के शासनकाल में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है । हमारे कार्यों से घबराकर भाजपा ने बिहार में हमारी सरकार को गिराने का काम किया और चाचा को ही तोड़ दिया जिससे हमारी सरकार गिर गई। प्रधानमंत्री ने हमारे चाचा को अपने पास मिलाकर बिहार में चुनी हुई सरकार को गिराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पिता ने गढ़वा को जिला बनाकर यहां के लोगों को जीवन को आसान बनाया है। यहां के कई प्रखंडों का निर्माण भी हमारे पूज्य पिताजी के शासनकाल में हुए हैं ।उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुईयां को भारी मतों से जीताकर राहुल गांधी और हेमंत सोरेन और राजद को मजबूत करने का काम करें।

प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासियों की सरकार को पसंद नहीं करती है यही कारण है कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री को बेवजह केस में फंसा कर केंद्रीय एजेंटीयों का दुरुपयोग के माध्यम से परेशान करने का काम कर रही है जिसका समुचित जवाब यहां की जनता जरूर देगी।
मुकेश कुमार साहनी ने कहा कि देश में दो लोगों की सरकार चल रही है। जिसके कारण देश का संविधान खतरे में है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अरमानों को नेस्तनाबूत करने के लिए भाजपा के पीछे से आरएसएस के लोग लगे हुए हैं जिनकी मनसा को इंडिया गठबंधन के लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे।
मंच का संचालन गढ़वा जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह ने की जबकि राजद जिला अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह , झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला अंसारी , भाकपा माले नेत्री सुषमा मेहता सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें।

इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता वरिष्ठ झामुम नेता मुमताज अली रंगसाज, मदन खान, शाह मोहम्मद खान,मोहम्मद इजराफिल सिद्दीकी ,विजय कुमार चंद्रवंशी, दिलीप कुमार सिंह ,प्रकाश चंद्र पाठक, धर्मेंद्र कुमार पाठक ,शाह मोहम्मद खान ,दीपक कुमार सोनी ,वैजेंद्र चौधरी सहित काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के लोग उपस्थित थे। वहीं प्रशासनिक व्यवस्था को देख रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!