श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
लोकसभा चुनाव के चौथा चरण समाप्त होने के साथ ही चौक चौराहों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की हार जीत की चर्चा होने लगी है। राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता अपने अपने उम्मीदवारों को मिले मतों का आकलन करने में लगे हैं। हालांकि आम जनता के बीच हो रही चर्चा के मुताबिक पलामू लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और राजद उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है। वहीं बसपा के कामेश्वर बैठा चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में कामयाब होते नही दिखाई दे रहे हैं। लोगों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर कहा जा सकता है की चुनाव में दोनो उम्मीदवारों को जनता का काफी समर्थन मिला है। पिछले लोकसभा चुनाव में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से एकतरफा बढ़त बनाने वाले भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम को राजद उम्मीदवार ममता भुइयां कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रही है। 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 7,55,659 मत प्राप्त हुए थे। जबकि राजद उम्मीदवार घूरन राम को मात्र 2,78,053 मत मिले। इस प्रकार बीडी राम ने 4,55,600 के बड़े अंतर से चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल किया था। भाजपा उम्मीदवार बीडी राम को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक समर्थन मिला था। करीब डेढ़ लाख मत प्राप्त कर बीडी राम ने राजद उम्मीदवार से 96 हजार मतों से बढ़त बनाने में सफल हुए थे। हालांकि पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को विधानसभा क्षेत्र के दोनो दिग्गज नेताओं भानू प्रताप शाही और अनंत प्रताप देव का साथ मिला था। लेकिन इस चुनाव में ऐसा नही है। विधायक भानू प्रताप शाही जहां अब भाजपा में शामिल होकर बीडी राम को जिताने में काफी मेहनत की वहीं भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हो चुके पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव इस बार राजद उम्मीदवार ममता भुइयां के लिए दिन रात एक करते नजर आए। इस चुनाव में अनंत प्रताप देव के साथ पूर्व प्रत्याशी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी का भी साथ ममता भुइयां को मिला है। ऐसे में सबकी निगाहें 4 जून को होने वाली मतगणना पर है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727