धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने एक मतदान अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के आवेदन पर तृतीय मतदान अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सगमा प्रखंड के बूथ संख्या 367 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनडीहा दक्षिण में पदस्थापित P-3 जयनाथ चौधरी पिता बुधन चौधरी ग्राम डंडा (जिला गढ़वा) पर चुनाव कार्य के दौरान लापरवाही का आरोप है। मंगलवार को उक्त चुनाव अधिकारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की सेक्टर मजिस्ट्रेट सरोज कुमार से लिखित शिकायत मिली थी। वही सेक्टर मजिस्ट्रेट के आवेदन के आलोक में धुरकी पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए मतदान पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान पलामू लोकसभा में सोमवार को प्रत्येक बूथ पर मतदान किया जा रहा था। वही मतदान पदाधिकारी द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरती जा रही थी।
Advertisement