धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने के आरोप में पुलिस ने उप मुखिया को गिरफ्तार किया है। मामला धुरकी थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की नाबालिग लड़की के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर कार्यवायी की गई है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्रअंतर्गत बीरबल गांव निवासी उप मुखिया मंजूर अंसारी पिता रियाजत अंसारी है। थाना प्रभारी ने बताया की आवेदन मिलने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बलरामपुर (छत्तीसगढ़ ) से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की
उक्त आरोपी के उपर धुरकी थाना कांड संख्या 55/24 धारा 366 भाoदoवी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उपमुखिया ने उक्त नाबालिग को बहला फुसला कर सबसे पहले अपने भाई से शादी करवाया। उसके बाद उक्त नाबालिग को लेकर फरार हो गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा शनिवार को भेज दिया गया है।
धुरकी थाना क्षेत्र में चार दिनों के अंदर इस तरह की चौथी घटना है। जिसमे पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 350142
Views Today : 13
Total views : 503749