धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
फेसबुक के माध्यम से दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करना के एक युवक को भारी पड़ा। पीड़िता के आवेदन पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के भेज दिया है।
मामला धुरकी थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी गांव निवासी बाबूलाल घांसी के 19 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार पर मध्य प्रदेश के सिंगरौली की एक नाबालिग युवती ने शारीरिक शोषण करने और मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद उक्त कार्यवायी की गई है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने फेसबुक के माध्यम से पीड़िता के साथ दोस्ती की। इसके बाद अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे अपने घर ले आया। आरोपी लड़की को शादी करने का झांसा देता रहा। इस दौरान उसने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। पीड़िता जब शादी करने का दवाब बनाने लगी तो युवक ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। साथ ही शादी करने से इंकार भी कर दिया। जिसके बाद पीड़िता किसी तरह उसके घर से भाग कर धुरकी थाना पहुंची और मामले की शिकायत थाने में लिखित दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने लिखित शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए धुरकी थाना कांड संख्या 54/24 दिनांक 30/5/24 धारा 363/366//376/506/323 भाoदoवी और पॉक्सो एक्ट के तहत उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग पीड़िता के अभिभावक से संपर्क नही होने के कारण धुरकी पुलिस ने पीड़िता को बाल कल्याण समिति गढ़वा सौप दिया है।
Advertisement