धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस ने अवैध बालू लोडिंग कर ले जा रहे हैं दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत लिखनी धौरा गांव स्थित कनहर तटीय बेवारा घाट से दो ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू लोडिंग कर ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर धुरकी पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को पकड़कर जब्त करते हुए थाना परिसर में लगा दिया है। वही मौके से चालक भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने कहा की ट्रैक्टर किसकी है, इस संबंध में डीटीओ से जांच कराई जा रही है। अग्रेतर कार्यवाइ हेतु जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
इधर धुरकी पुलिस के इस कार्यवायी से बालू माफियाओं में हड़कंप है। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध बालू की ढुलाई किसी भी कीमत में नही होने दिया जाएगा। पुलिस लगातार छापामारी अभियान जारी रखेगी। मालूम हो की धुरकी पुलिस अवैध बालू लदा ट्रैक्टर लगातार जब्त कार्यवायी कर रही है।
Advertisement







Users Today : 5
Total Users : 350098
Views Today : 5
Total views : 503700