धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड के भूमफोर गांव व सदर पंचायत में धुरकी बिजली विभाग द्वारा टीम गठित कर चेकिंग छापामारी अभियान चलाया गया। टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता दीपक कुमार कर रहे थे। चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी करते 15 लोगों को टीम ने पकड़ा। सभी के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालो में धुरकी के मदन साह, विनोद कुमार, आरिफ राजा, नागेश्वर बैठा, फैयाज अंसारी, सत्येंद्र कुमार, ललिता देवी, राजेंद्र बहादुर सिंह, रमेश कुमार विश्वकर्मा, इकबाल अंसारी, भूमफोर गांव निवासी ज्वाला प्रसाद, नारायण साह, मुकेश यादव, रंजन साह, शिवनाथ साह का नाम शामिल है। चेकिंग अभियान में सदाम हुसैन, नईम अंसारी सहित अन्य मानव दिवस कर्मी शामिल थे। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 62/24 धारा 135/137 विधुत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement