विसुनपुरा: मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं पचहुवा टोला के ग्रामीण, लोगों में आक्रोश

विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अमहर पँचायत के पचहुवा टोला के ग्रामीण बिजली, पानी, सड़क, शौचालय जैसी मूल भूत सरकारी सुविधाओ से वंचित है।
जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश ब्यक्त किया है।
इस टोले पर लगभग 40 घरों के करीब एक सौ ग्रमीण रहते है.

ग्रामीण प्रदीप वियार, शिवनाथ राम, महेंद्र कुमार, बीरबल राम, मुना कुमार, वीरेंद्र कुमार, शंकर कुमार, प्रह्लाद राम, संजय राम, संजय रजवार, रामजी राम, असर्फी रजवार, मुनारिक राम, बीरबल वियार, रामलाल वियार, दया राम, सीता देवी, गिरजा देवी, सुसीला देवी, विनय राम, रेखा देवी, कविता देवी, कलावती देवी, छोटू कुमार, मीना देवी ने बताया कि शिवनाथ राम के घर के पास जल मीनार का निर्माण पीएचडी विभाग द्वारा करायी जारही थी. लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के कारण लगभग 2 वर्षो से जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़ी हुयी है. ग्रामीणों ने बताया की शुद्ध पेयजल के लिए एक भी चापाकल का निर्माण नही कराया गया है. सभी लोग दूसरे के निजी चापाकल से किसी तरह पानी लाकर पीते है.
ग्रामीणों ने बताया कि 100 लोगो की आबादी वाली इस टोलें पर अभी तक बिजली नही पहुची है. ढिबरी युग मे जीने को मजबूर है. गांव के बीच से हाई टेंसन तार गुजरी है लेकिन एक झलक बल्ब की रोशनी देखने को तरस रहे है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की समस्याओं को लेकर कयी बार बंशीधर नगर बिजली विभाग गये. लेकिन किसी पदाधिकारी ने इसकी सुद्धि नही लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नही होने के कारण बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. धूप के दिनों में पगडंडी के सहारे मुख्य सड़क तक चले जाते है. लेकिन बरसात के दिनों में मुख्य सड़क जाने में पूरा पैर कीचड़ में सन जाता है. कभी कभी कीचड़ में फिसल कर गिर जाते है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नही होने के कारण मरीज, स्कूली बच्चे को काफी मसक्कत करनी पड़ती है. इस टोलें पर नयी दुल्हन की विदाई में कीचड़ में चल कर जाना पड़ता है.

ग्रामीणों ने कहा कि हर घर सौचालय के मामले में प्रखंड तो ओडीएफ कर दिया गया है. लेकिन यहाँ पर किसी के घर सौचालय नही बना है. लोग खुले में शौच करने के लिए विवश है.
ग्रामीणों ने बताया कि इस टोले पर विजली, पानी, सड़क, सौचालय की सुविधा नही होने के कारण लड़की की व्याह लगाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं ग्रामीनो ने बताया की पंचायत चुनाव में ललित नारायण सिंह ने किया था वादा चुनाव जितने पर इस टोले को मुख्य सडक से जोड़ने एवं बिजली पानी की समस्या से निजात दिलाने की चुनाव जीत जाने के बाद अभी तक एक बार भी इस टोले पर नहीं आये मुखिया जी.
क्या कहते हैं मुखिया ललित नारायण सिंह.
मुखिया ददन सिंह ने बताया की इस टोले को मुख्य सडक से जोड़ने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात हुई है जल्द ही मनरेगा से रोड निर्माण कराया जायेगा तथा इस टोले पर पीएचडी विभाग से हो रहे तीन जलमिनार निर्माण को संवेदक से बात कर अर्धनिर्मित जलमिनार को पूरा कर पानी दिया जायेगा. बिजली की समस्या को लेकर एक वर्ष पूर्व बिजली विभाग को आवेदन दिया है पर विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि समस्याओं की जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर विधायक भानुप्रताप साही ने कहा की हम देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!