धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की। बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व धूमधाम तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दोनो समुदाय के लोगों के अलावे जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने बारी बारी से अपनी बातों को रखा। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि विभिन्न मस्जिदों में नमाज के लिए जो भी समय तय किया गया है, उसी अनुसार बकरीद का नमाज अदा करें। उन्होंने कहा की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। त्योहार के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। बैठक का संचालन पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने किया।
मौके पर सब इंस्पेक्टर बिक्कू कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, पूर्व जिला पार्षद नंदगोपाल यादव, भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, साबिर अंसारी, इस्लाम खान, सहादत अंसारी, दामोदर जयसवाल, फिरोज खान, श्यामकिशोर विश्वकर्मा, सफी अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 350140
Views Today : 11
Total views : 503747