धुरकी(गढ़वा)। धुरकी प्रखंड के शिवरी गांव में अमृत सरोवर योजना का शिलान्यास गढ़वा जिले के डीआरडीए निदेशक दिनेश सोरीन, भूमि संरक्षण के परियोजना पदाधिकारी ज्ञानेश्वर शुक्ला, प्रखंड के बीपीओ चंद्रशेखर चौबे ने संयुक्त रूप नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इस दौरान निर्देशक दिनेश सोरीन ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत शिवरी गांव में भूमि संरक्षण विभाग से तलाब का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे यहां के ग्रामीणों को जहां सिंचाई करने को लेकर सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं गांव में जलस्तर भी बना रहेगा। सरकार इसी उद्देश्य के साथ जरूरतमंद लोगों को इस तरह की योजना से लाभ पहुंचाकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कर रही है। ताकि गांव के लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध होगी तो खेती करके अपना आय का स्रोत बढ़ा सकते हैं। इसी उद्देश्य के साथ तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव धुरकी बीडीसी प्रतिनिधि राजकुमार राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे