मेराल(गढ़वा)। जिला के मेराल प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाना के प्रधानाध्यापक के द्वारा मध्यान भोजन की शिकायत करने पर छात्र की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र को मेराल सीएससी सेंटर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर सवाल करते हुए जब प्रधानाध्यापक बबन कुमार दास को फोन किए तो उन्होंने फोन नहीं उठा कर हम लोगों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान छात्र मुकेश कुमार के पेट में शिक्षक के द्वारा लात घुसा से जमकर पिटाई किया गया। जिससे वह बेहोश हो गया। तब जाकर हम स्कूल के छात्र छात्रा के द्वारा उसे मेराल थाना ले गए जहां से इलाज के लिए मेराल सीएससी सेंटर भेजा गया। फिर वहा से उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। छात्र ने बताया कि थाना प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सोमवार को बीडीओ और खुद जाकर इसकी जांच करेंगे। इसके बाद आक्रोशित छात्र छात्राएं शिकायत लेकर जिला भी पहुंचे हैं जहां पदाधिकारियों ने बताया कि 48 घंटे के अंदर जांच कर दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत पूछे जाने पर गंभीर छात्र के पिता ने कहा कि अत्यंत ही गरीब है और उनके लड़के को शिक्षक के द्वारा पीटा गया है और उसका इलाज कैसे करवाएंगे।