किसानों के मुरझाए चेहरे भी खुशी से खिल उठे, मौसम विभाग ने जारी की येलो अलर्ट जारी
अभिनव शुक्ला
झारखंड में आज शाम को मौसम ने करवट ले ली है। आज सुबह से ही बादल आसमान में मंडराने लगे थे। सूरज ढलने के बाद बारिश का होना शुरू हुआ। कहीं झमाझम बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी मानसून का दस्तक तो पहले ही हो गया है, लेकिन मानसून थोड़ा विलम्ब आने से कमजोर पड़ गया था। मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के कई जिलों में 27 और 28 को बारिश के आसार भी बताया गया है। इसी क्रम में श्री बंशीधर नगर में भी शाम को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह से उमस भरी गर्मी से बनी हुई थी। इस बारिश का शहर के लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। शाम होते ही आसमान में छाए काले बादल जमकर बरसे। जिससे लोगों को दिनभर की उमस से बड़ी राहत मिली। किसानों के चेहरे भी खुशी से खिल गए। शाम में हल्की फुहारों ने मूसलाधार बारिश का रूप धारण कर लिया। बारिश के समय बच्चों व युवाओं ने बारिश के पानी में भींगकर बरसात का मजा उठाया।
तपती धरती को भी मानसून की पहली बारिश ने राहत दी है
बारिश के लिए आसमान में टकटकी लगाए लोगों ने राहत की सांस ली है। तपती धरती को भी मानसून की पहली ने राहत दी है। गर्मी से परेशान लोगों ने मानसून की पहली बारिश का ठीक उस तरह जमकर स्वागत किया, जिस तरह लंबी जुदाई के बाद कोई अपने बिछुड़े से मिलता है। बच्चों एवं बड़ों सभी ने गगन के तले आकर भींगकर बारिश का आनंद उठाया। किसानों के मुरझाए चेहरे भी खुशी से खिल उठे। लोगों ने इंद्रदेव के प्रति आभार जताते हुए और बारिश की कामना की। इधर, आमजन की खुशहाली के बीच मानसून की पहली बारिश ने शहर में जलनिकासी की व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी।
खेतों में पानी भरता देख किसान धान की बुवाई करने को लेकर खुश हुए। हालांकि इस बारिश ने श्री बंशीधर नगर में जहां-तहां जलभराव हो गया। बारिश से गली मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़क पर जलजमाव हो गया। इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही तीखी धूप निकलने से लोग परेशान चल रहे थे। जिले में पिछले कुछ दिनों ने आसमान में बादल उमड़ रहे थे, लेकिन हवा चलने के की वजह से बारिश नहीं हो पा रही थी।
मौसम विभाग ने जारी कि येलो अलर्ट
आपको बता दें कि मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिनों के अंदर मानसून के घने बादल पूरे झारखंड में छाने की उम्मीद है। इस दौरान तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 26 जून से 27 जून तक कई इलाकों में भारी बारिश के चलते अलर्ट मोड जारी हो गया है। मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।