नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-6 में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सगी बहन और बहनोई ने विवाहिता की जीभ काट दिया उसके बाद गुप्तांग के जरिये बच्चेदानी, आंत सहित अन्य पार्ट्स को निकाल कर विभत्स तरिके से हत्या कर बलि चढ़ा दी है। घटना मंगलवार की है। मृतिका वार्ड संख्या-6 के उरांव टोला निवासी मुन्ना उरांव की पत्नी गुड़िया देवी(26 वर्ष) है। मुन्ना उरांव ने बताया कि मेरे घर के बगल के रामशरण उरांव ने अपने घर मे खप्पर बिठाने के लिए मेरी पत्नी की ओझा बहन दलेली निवासी ललिता देवी और उसके पति दिनेश उरांव को बुलाया था। तंत्र-मंत्र के दौरान मेरी पत्नी को भी घर बुलाता था। तीन चार दिन तंत्र-मंत्र करने के बाद मेरी पत्नी को मंगलवार को अहले सुबह विभत्स तरीके से हत्या कर दिया। इस दौरान वह भी वही था और यह सब देखकर बेहोश हो गया था। हत्या करने के बाद ये सभी रंका के खुरा गांव मायके ले जाकर जला दिया।
वही इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार उरांव टोला पहुंच कर रविवार को जांच पड़ताल किया। इस दौरान रामशरण के घरवालों को को पकड़ कर पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आयी है।
सगी बहन ने जीभ काटी, बच्चेदानी निकाला फिर चढ़ा दी बलि, मामला श्री बंशीधर नगर का
Advertisement
Advertisement