धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला धुरकी थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि नाबालिग युवती के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर यह कार्यवाई की गई है। आरोपी शाहिद मंसूरी उर्फ लल्लू मंसूरी ग्राम अजीतमहल जिला अवरईया (उत्तर प्रदेश) के विरुद्ध नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर शारारिक संबंध बनाने और अपहरण करने का आरोप था। जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद छापामारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पीड़िता को नगर उंटारी से बरामद कर किया। नाबालिग को आवश्यक करवाई के पश्चात परिजन को सौप दिया गया है। वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया गया है।
Advertisement