विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड के सभी पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंइया योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी रही.
योजना का बेवसाइट फेल होने के कारण महिलाएं काफी परेशान दिखी.
पतिहारी पँचायत में शिविर का शुभारंभ मुखिया रब्या फिरदौशी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.
वही उपस्थित बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि इस योजना के तहत 21 वर्ष से 49 वर्ष की सभी महिलाओं को जोड़ कर लाभवंवित किया जारहा है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, फोटो एवं स्वघोषणा पत्र लाना अनिवार्य है.
इसका आवेदन आंगनवाड़ी केंद्र से निःशुल्क दिया जारहा है. सभी पंचायतों में दश अगस्त तक शिविर लगाया जाएगा.
इस मौके पर मुखिया प्रमिला देवी, ब्यूटी सिंह, ददन सिंह, अशोक पासवान, मुन्ना अंसारी, प्रवीण यादव, पंकज सिंह सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 349317
Views Today : 10
Total views : 502574