धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस और खनन विभाग का अवैध बालू उत्खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर लगातार छापामारी अभियान जारी है। धुरकी पुलिस और खनन पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो अलग- एलअलग जगहों पर छापामारी हुई। जिसमे ग्राम रक्सी अंर्तगत संतोष जायसवाल द्वारा किये गये करीब 10000 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं थाना क्षेत्र के परासपानी कला (खुटिया) पश्चिमी टोला में ठिकेदार गोंड के घर के सामने सगमा निवासी नंदकिशोर मेहता, पिता स्वर्गीय छठु मेहता द्वारा किये गये करीब 7500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध बालू के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला खनन पदाधिकारी भी शामिल है। संयुक्त छापामारी में रविवार को अलग -अलग जगहों से करीब 17000 सीएफटी बालू को जप्त करते हुए दो लोगों संतोष जायसवाल, पिता राधेश्याम जायसवाल, ग्राम रक्सी और सगमा निवासी नंदकिशोर मेहता, पिता स्वर्गीय छठु मेहता द्वारा अवैध रूप से चोरी कर भंडारण किए बालू को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी, गढ़वा के लिखित आवेदन के आधार पर धुरकी थाना कांड संख्या 112/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर कनहर नदी से रात्रि में बालू चोरी कर छुपा कर रखा गया है। जिसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को देते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार को किसी भी हाल में चलने नही दिया जायेगा। यह छापामारी आगे भी जारी रहेगी।
अवैध बालू के विरुद्ध धुरकी पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कारवाई है। इस तरह की कारवाई से थाना क्षेत्र में बालू के अवैध काम करने वाले माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है।
योगदान के साथ ही थाना प्रभारी द्वारा लगातार अवैध कारोबार को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इनके नेतृत्व में 5 महीनों में करीब 15 ट्रैक्टर जब्त कर दर्जनों बालू कारोबारियों के विरुद्ध कारवाई की गई है। इस छापामारी दल मे सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बीकू कुमार रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार सहित दलबल के जवान शामिल थे।
Advertisement