धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस ने सरकारी स्कूल का दरवाजा चोरी करने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शारदा गांव स्थित बंद पड़े पुराने सरकारी स्कूल के दरवाजा को खोल कर तीन लोग टेंपू में लोडिंग करके नगर उंटारी की जा रहे थे। इसी क्रम में उक्त गांव के स्थानीय लोगों ने देख लिया। जिसके बाद दो लोगों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने बताया की इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाला संलिप्त शारदा गांव के मुकेश उरांव और बुधन भुइयां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 119/24 के तहत शनिवार जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की चोरी की घटना में एक और व्यक्ति शारदा निवासी दिवाकर पांडेय भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Advertisement