विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
आयरन फोलिक एसिड सिरप बाई बाकी नहर के तेज पानी के बहाव में फेंका हुआ पाया गया है।
नहर के पानी मे बहते दवा से गांव में सनसनी फैल गयी।
डेट के अनुसार 2 माह का एक्सपायरी सिरप है।
पतागड़ा नहर पुल पर बैठे ग्रामीणों ने पानी मे लगभग 6 सील पेटी देखा गया. तभी कुछ युवकों ने नहर में छलांग लगा कर 3 सील सिरप की पेटी को निकालने में सफल हो गये. और 3 पेटी संध्या गांव की ओर पानी की तेज बहाव में चला गया।
Advertisement
पानी से पेटी निकलने के दौरान पेटी फट गया था.दवा के फटे पेटी के अंदर सिरप के ऊपर एनीमिया मुक्त भारत आयरन फोलिक एसिड लिखा हुआ था जिसपर झाराखंड सरकार लोगो लगा था.
ग्रामीणों ने विभाग पर घोर लापवाही का आरोप लगाया है. बताया गया कि आयरन की सिरप एक से पांच वर्ष के बच्चों के बीच वितरण करना है.
सुचना पर पहुचे थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने दवा को जब्त कर थाना ले गये।
Advertisement
Advertisement