रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
एसपी दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर रमना पुलिस ने रमना थाना मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी असफाक आलम के नेत्तृत्व में एंटी क्राईम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना मोड़ के समीप दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवाकर डिक्की की जांच की।
वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाईक चालकों को फटकार लगाते हुये हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी असफाक आलम ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राईम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहनें।
बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर एएसआई वीरेन्द्र यादव, एसआई जयप्रकाश गुप्ता व पुलिस बल के जवान शामिल थे।
Advertisement