विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
सावन के अंतिम सोमवारी को प्रखंड के विभिन शिवालयों में पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान सभी मंदिरों में पूजा के लिए पूरे दिन भीड़ लगी रही।
अंतिम सोमवारी पर विशुनपुरा पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर समिति के द्वारा भब्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में सामिल महिलाएं माथे पर कलश लिए हर हर महादेव के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे।

Advertisement
कलश यात्रा विष्णु मंदिर से चलकर लाल चौक, संध्या मोड़, थाना रोड होते हुए बांकी नदी के तट पर पहुची. जहाँ पंडित त्रिदीप मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालुओ ने कलश में जल भरकर पुनः वापस मेन रोड, शंकर मोड़, चकचक मोड़, गांधी चौक होते हुए पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर पर कलश की आधी जल को जलाभिषेक किया. तथा पुनः विष्णु मंदिर परिषर पहुच कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया. उसके बाद मंदिर कमिटी के द्वारा श्रद्धालुओ के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

कलश यात्रा ढोल नगाड़े के साथ निकाली गयी. रास्ते मे श्रद्धालुओ के ऊपर फूल की वर्षा की जारही थी.
अंतिम सोमवारी को भाइयो एवं बहनों का अटूट त्योहार रक्षाबंधन को लेकर मुख्यालय में पूरे दिन भक्ति भाव के साथ साथ हर्षोउल्लास देखा गया.
इस मौके पर विष्णु मंदिर के अध्यक्ष नारायण शर्मा,सचिव गौरीशंकर गुप्ता,पुरोहित त्रिदीप मिश्रा,कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता,विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव,नवल किशोर गुप्ता, शिवकुमार ठाकुर,भोलानाथ साहू, प्रभु चन्द्रवँशी, ललन गुप्ता,सचिन गुप्ता,कृष्णा ठाकुर,छुनु ठाकुर,महेंद्र चंद्रवंशी, संजय चद्रवंशी, भुवनेश्वर राम,जितेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ो श्रद्धालु सामिल थे.
Advertisement






Users Today : 8
Total Users : 349797
Views Today : 8
Total views : 503280