विधायक ने कर्णपुरा से रोहिला तक सड़क मरम्मती का किया शिलान्यास
रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
विधायक भानुप्रताप शाही ने रविवार को कर्णपुरा मोड़ से रोहिला तक दो करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से होने वाले पथ मरम्मती का शिलान्यास ग्रमीणों के हाथों संपन्न कराया। शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए हुए भानुप्रताप शाही ने कहा कि हमने कर्णपुरा और रोहीला के ग्रामीणो से वादा किया था कि सड़क की मरम्मती कराएंगे। हम वही वादा करते है जो पुरा कर सके।उन्होंने कहा कि हमसे पहले भवनाथपुर विधान सभा में 16 विधायक बने लेकिन किसी से इमानदारी से लोगो तक विकास योजनाओं को नही पहुंचाया। सिर्फ लोगो को झुठा आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि हमने बगैर भेदभाव के बुलका और अतियारी जैसे दुरुह इलाका में विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है।भानुप्रताप शाही ने पूर्व विधायक अनंतप्रताप देव और झामुमो नेता ताहीर अंसारी पर हमला करते हुए कहा कि भानु गजरा-मुल्ली नही है कि कोई कबाड़ देगा। उन्होंने बंशीधर मंदिर मे ताहीर अंसारी के जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि ताहीर अंसारी के लिए मस्जिद बना है मंदिर नही। लोग वोट की राजनीति में धर्म और सनातन परपंरा को दुषित कर रहे है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के हेमंतो सोरेन सरकार नौकरी देने के नाम पर फेल है। प्रदेश में भय और अराजकता का शासन चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। भवनाथपुर में भी प्रतिद्वंदी का जमानत जब्त होगा।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,भगत दयानंद यादव,लक्ष्मण राम ,शैलेद्र कुमार सिंह,धनंजय कुमार सिंह,मुन्ना सिंह,अमीत प्रकाश,शंकर चंद्रवंशी,रामकवल पासवान,राजेश कुमार सिंह,पिंकू सिंह सहीत कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496