रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय के बाजार के घनी आबादी के पास कब्रिस्तान बनाने की योजना की जानकारी होने के बाद बाजार वासियों में भारी आक्रोश है। कब्रिस्तान बनाने के विरोध में लोगों की बैठक दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस कब्रिस्तान घेराबंदी व सुंदरीकरण योजना को रद्द करने के लिए शनिवार को सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय को ग्रामीणों ने आवेदन दिया है। यह योजना कल्याण विभाग से स्वीकृत है। जिसका प्राक्कलन राशि 15 लाख 58 हजार है। ग्रामीणों ने इसे लुट योजना व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली योजना बताया है। इस संबंध में श्याम किशोर गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी, त्रिपुरारी सोनी, संतोष प्रसाद गुप्ता, विक्की गुप्ता, उमेश प्रसाद, संजय गुप्ता, बसंत सोनी, धनंजय कुमार सोनी, राजकुमार प्रसाद, दिपक सोनी, रामचंद्र राम, धनंजय गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, विश्वकर्मा सोनी रवि गुप्ता एवं राजू गुप्ता ने कहा कि एक विशेष सामुदाय के लिए प्रखंड कार्यालय के समीप पहले से ही बड़े भू भाग पर कब्रिस्तान बना हुआ है। उसका भी लगभग 24 लाख की लागत से सुंदरीकरण होना है। जो सभी के लिए हर्ष की बात है। लेकिन सरकारी रूपये का बंदरबांट करने व आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए कुछ लोगों द्वारा रमना बाजार के घनी आबादी के पास महज तीन डीसमील भूमि पर 15 लाख 58 हजार के लागत का कब्रिस्तान घेराबंदी की स्वीकृति जिला कल्याण विभाग से कराया गया है। जबकि इस भूमि पर कभी भी विशेष समुदाय द्वारा किसी के शव को मिट्टी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह केवल चंद लोगों द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश है। उन्होंने कहा कि इस योजना को रद्द करने के लिए सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय को आवेदन दिया गया है। अगर यह योजना रद्द नहीं किया गया, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। लोगों ने कहा कि कब्रिस्तान निर्माण स्थल से महज कुछ दूरी पर ही हिंदू समाज का डिहवार स्थल व दुर्गा मंदिर अवस्थित है। आवेदन में श्रवण कुमार पासवान, सचीन कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, आदित्य गुप्ता एवं पंकज सोनी सहित लगभग 60 लोगों के नाम शामिल है।
Advertisement