सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
प्रखण्ड क्षेत्र स्थित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगो ने भारत के महान शिक्षाविद सर्वपल्ली डाक्टर राधा कृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका बेबी खातून ने शिक्षक दिवस के विषय में वस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा की शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधा कृष्णन की याद में प्रतिवर्ष पांच सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस गुरु शिष्य परंपरा को मजबूत बनाता है। गुरु समाज को नया रास्ता दिखाने का काम करते हैं। गुरु का काम अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना होता है। सभी देसवासियों के साथ आज के विद्यार्थियों से अपील करना चाहती हूं की डाक्टर राधा कृष्णन के जीवन से सिख लेना लें। राधाकृष्णन अभाव के जीवन जीते हुए इतने बड़े वैज्ञानिक और राष्ट्रपति के पद को प्राप्त किया था।
इस दौरान मुख्यरूप से विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727