विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन पिपरी कला पंचायत के बाजार स्थित मैदान में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख दीपा कुमारी, अंचल अधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया, उपप्रमुख कविता देवी, मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।
इस दौरान महिला समूह के दीदियों को पंद्रह लाख का ऋण स्वीकृती पत्र दिया गया।

वही बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिये सरकार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में भाग लेकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

साथ ही बाल विकास परियोजना की ओर से दर्जनों भर महिलाओं की गोदभराई की गयी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया था। आवास योजना स्टॉल पर सैकड़ो लाभुकों की भीड़ देखी गयी। शिविर में 1429 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे 79 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, अंचल सहायक अमल कुमार, सत्यम सिंह, अंचल उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, मुकुल कुमार, निरंजन मिश्रा, नेपोलियन कुजूर, जगदीश राम, राम प्रवेश सिंह, एजाज आलम अखलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement