सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सगमा प्रखंड के घघरी पंचायत के झुनका गांव निवासी कृष्णा यादव के 28 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र यादव की राजस्थान में मौत की हो गई। मृतक सत्येंद्र यादव का परिजनों नें जानकारी देते हुए बताया की सत्येंद्र यादव राजस्थान के जिला उदयपुर गांव देवरासागर चौराहा समीप एलएनटी कंपनी में बिस दिन पहले मजदूरी करने गया था। सोमवार को दोपहर में एलएनटी कंपनी अंदर ही काम करने के दौरान चक्कर आने के बाद वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए कंपनी द्वारा स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां हॉस्पिटल के चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Advertisement