धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत नामजद आरोपी के घर सोमवार को इस्तेहार चिपकाया है। मामला धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी कला गांव की है। वही मीडिया से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि अपर न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कच्छप के आदेशानुसार ढोल, बाजे, नगाड़े के साथ आरोपी धीरज सिंह( पिता बालमुकुंद सिंह) के घर कांड के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राम ने पुलिस टीम के साथ इस्तेहार चस्पा किया है। सब इंस्पेक्टर ने उपस्थित लोगों से कहा है की अभियुक्त जहां कही हों, उन्हें सूचित करें की वे अविलंब आत्म समर्पण करें। अन्यथा कुर्की जब्ती की करवाई की जायेगी। वही थाना प्रभारी ने कहा की आरोपी के उपर बलात्कार कर हत्या करने का आरोप है। स्थानीय थाना में कांड संख्या 47/2022 प्राथमिकी दर्ज है। आरोपी दो साल से फरार चल रहा है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726