धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र के खाला गांव में एक महिला की कुआं में गिरने से मौत हो गई। महिला की पहचान धनदेव राम उर्फ बबलू राम की पत्नी राधिका देवी (40 वर्ष) के रूप में की गई है।
इधर मृतिका के पति ने धुरकी थाना में लिखित आवेदन दिया है की मेरी पत्नी को फरका नामक बीमारी था। पहले भी घर से निकल कर इधर -उधर चली जा रही थी। शनिवार सुबह के समय करीब 9 बजे मेरी पत्नी राधिका घर से निकलकर कही चली गई। काफी देर तक नहीं आई तो, घर के सारे परिजन खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान सोमवार को सुबह राधिका का शव घर से कुछ दूर स्थित कुआं में देखा गया। वही शव को स्थानीय ग्रामीण ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की मौत की लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
Advertisement