विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
थाना परिसर में दशहरा महापर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया की अध्यक्षता में की गयी।
वैठक में प्रखंड के विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।
इस मौके पर अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा की दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए.पर्व के दौरान असमाजिक तत्व के लोग बाधा उत्पन न करे इस पर पूजा कमेटी के लोग विशेष ध्यान देंगे. पर्व के दौरान कोई गलत तरीके से अशांति फैलाने का कार्य करता है. तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि समय रहते कारवायी की जा सके.
वही थाना प्रभारी ने कहा की दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कमेटी अश्लीलता पर विशेष ध्यान रखेंगे.अन्यथा प्रशासन के द्वारा कड़ी करवाई की जायेगी. साथ ही पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगो पर विशेष नजर रहेगी. कमिटी के लोगो को सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य आई कार्ड लगाकर पूजा पंडाल में मोनेटरिंग करते रहेंगे। वही ग्रामीणों ने क्षेत्र की अपनी अपनी समस्याओं को रखा।

Advertisement
वही विश्वहिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा की दुर्गा पूजा का त्योहार जिस तरीके से मनाते आए है. उसी तरह इस वर्ष भी मनाएंगे. पर्व के दौरान किसी तरह का बाधा उत्पन्न करने के लिए असमाजिक तत्वों पर कमेटी के लोग विशेष निगरानी रखेंगे. उन्होंने कहा की विशुनपुरा बाजार में पूजा के दौरान महिला श्रद्धालुओ की काफी भीड़ हो जाती है. उन्होंने थाना प्रभारी से अष्टमी एवम नवमी के दिन गस्ती बढ़ाते हुये. पूजा पंडाल में पुलिस जवान की तैनाती करने का आग्रह किया है।

वही सभा का संचालन विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर जिला धर्माचार्य राधेश्याम पांडेय, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त्य शुक्ल, मुखिया ददन सिंह, पंकज सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, मुवनेश्वर राम, समाजसेवी बलराम पासवान, नवल किशोर गुप्ता,एनुअल अंसारी,लतीफ अंसारी, चरित्र पाठक, भरदुल चन्द्रवँशी, जितेंद्र दीक्षित, सजंय चंद्रवंशी, भुखन साव, मनोज गुप्ता सहित विभिन्न पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616