केतार(गढ़वा)। केतार प्रखंड के चार परीक्षा केन्द्रों पर जैक बोर्ड द्वारा आयोजित आठवीं कक्षा परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। पहले दिन गणित विषय की परीक्षा हुई। केतार मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के सात विद्यालय का सेंटर मेरे विद्यालय में है।जिसमे 319 विद्यार्थी शामिल हुए। हुए। जबकि 17 विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। वही उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय परसोडीह के केंद्राधीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि परीक्षा में 463 विद्यार्थी शामिल हुए जबकि 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।। पचाडुमर मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक नंदकिशोर पासवान ने बताया कि परीक्षा में 122 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 10 छात्र अनुपस्थित रहे। वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय छताकुण्ड के केंद्राधीक्षक राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में 162 विद्यार्थी शामिल हुए जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केन्द्राधीक्षको ने खैरियत प्रतिवेदन बीईईओ राकेश कुमार को दिया कि परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
Advertisement






Users Today : 5
Total Users : 350255
Views Today : 6
Total views : 503887