खड़कपुर (मुंगेर) से विराट सिंह की रिपोर्ट
मुंगेर के हवेली खड़गपुर में ट्रक पलटने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के समीप खड़गपुर से बरियारपुर की ओर जा रही ओवरलोड बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक का संतुलन बिगड गया। जिससे ट्रक वेल्डिंग दुकान के समीप गया। वही वेल्डिंग दुकान में काम कर रहे मिस्त्री रवि बालू मे दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा बालू से मिस्त्री को निकाला गया। और अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि उसकी सर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं घटना स्थल से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वही इस घटना में घटना स्थल पर दुकान के सामने ख़डी एक बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना इतना भयावह था कि दुर्घटना में ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना हवेली खड़कपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है। और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement
Advertisement