भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में नकली डीएपी खाद बिक्री का मामला प्रकाश में आया है। जिससे किसानों में चिंता का माहौल है। बनसानी पंचायत के जिरहुला टोला के किसान धनंजय मेहता, राजू मेहता, बसन्त शाह, शम्भू मेहता, लखन ठाकुर, सुनील मेहता, शंकर प्रजापती, देवनाथ यादव, दशरथ प्रजापती, शिव नंदन मेहता सहित अन्य किसानों ने बताया की पंद्रह दिन पहले भवनाथपुर बाजार से डीएपी खाद ला कर टमाटर खेत मे डाला था। दो से तीन बार पटवन कर दिए, लेकिन अभी तक खाद जैसे का तैसा बना हुआ है। यह साफ जाहिर होता है कि खाद नकली है। किसानों ने कहा की हमलोग 30 रुपये किलो डीएपी खाद भवनाथपुर बाजार से लाए है। लेकिन किसानों को नकली खाद देकर हमलोगों को लूट रहे है। हमलोगो कैसे खेती करें, इसकी चिंता सताने लगी है। किसानो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला क़ृषि पदाधिकारी से मांग किया है नकली खाद विक्रेता की दुकान जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए।

Advertisement

Advertisement
कुछ दिन पूर्व ही खरौंधी प्रखंड में नकली खाद बेचने का मामला सामने आया था। जिसे जब्त कर लिया गया था।
इस संबंध में पूछे जाने पर भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि मामले की जांच किया जाएगा। जांच में आरोप सही पाया जाएगा तो संबंधित लोगो पर कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681