भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड में प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन जीप अध्यक्ष शांति देवी और पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद प्रमुख शोभा देवी को इन अतिथियों द्वारा कार्यालय प्रवेश कराया गया।
उस मौके पर जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि आपस में मिलजुल कर काम करें ताकि जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बगैर भेदभाव के सभी लोगो का काम करना चाहिए। ताकि सभी लोगो को समान रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश है कि अंचलाधिकारी शिविर लगाकर दाखिल खारिज का कार्य पूरा करें। इसलिए जनता समय पर अपना काम करा लें। प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने प्रखंड प्रमुख को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि प्रमुख और प्रशासन दोनों आपसी समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ मिलकर प्रखंड के विकास का कार्य करेंगे। जिससे जनता की समस्याओं का समय के साथ निराकरण होगा। प्रखंड और पंचायत के साथ भी समन्वय रहेगा ताकि विकास में कार्य क्षेत्र को लेकर कोई बाधा उतपन्न ना हो। उन्होंने कहा कि गलत कार्य करने वाले सरकारी कर्मी को दंडित किया जाएगा। जिला पार्षद शर्मा रंजनी इस दौरान कुछ समस्याओं को उठाया जिसपर बीडीओ ने इसके निराकरण की बात कही। मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, शैलेंद्र पाठक, दीपक वर्मा, सुधीर पाठक, नगर उंटारी की जिला पार्षद रानी बाला, खरौंधी प्रखंड जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, मझिआंव जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह, उप प्रमुख पिंटू टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव बैठा, केतार प्रमुख चंद्रावती देवी, संजू देवी, विनोद सिंह, घनश्याम शुक्ला के अलावे कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लल्लूराम और सुरेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया गया।
Advertisement