बेरमो(बोकारो)/इमरान
बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो प्रखंड स्थित गोविंदपुर(A) पंचायत मैं जस्ट ट्रांजिशन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
आई फॉरेस्ट दिल्ली स्थित पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक द्वारा आयोजित बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, मुखिया, उप मुखिया व डीवीसी कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने जस्ट ट्रांजिशन पर बातें रखी और पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों से यह जानने का प्रयास किया कि कोयला पर लोगों की निर्भरता कितनी है। रोजगार आजीविका की क्या संभावनाएं हो सकती है। खनन प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर और डीएमएफटी फंड पर विशेष चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित गोविंदपुर ए पंचायत के मुखिया अंजू आलम, मुखिया चंद्रदेव झांसी, बी एन महतो, गोविंदपुर पंचायत के उप मुखिया के अलावे वार्ड सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727