श्री बंशीधर नगर: जंगीपुर में गला रेत कर हत्या के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। हत्या का मास्टरमाइंड इसराइल उर्फ विधायक और सुपारी लेने वाला अरविंद शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त भुजाली और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले तीन अपराधी अभी फरार है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को मॉर्निंग वॉक पे निकले जंगीपुर निवासी दसू मेहता की स्टेशन रोड में गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या का मास्टरमाइंड जंगीपुर निवासी इसराइल उर्फ विधायक है। उसने पुलिस को बताया की दसू मेहता ओझा गुणी का काम करता था। जिसके कारण उसके घर मे काफी नुकसान हो रहा था। उसके भाई की भी मौत इसी कारण हो गयी थी। जिसे लेकर उसे मारने के लिए जतपुरा निवासी अरबिंद शुक्ल को 1 लाख रुपये की सुपारी दिया था। जिसके बाद अरबिंद ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि अभी तीन लोग गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश की जा रही है अरबिंद के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक और भुजाली को जतपुरा से बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि अरबिंद का पहले से भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुअनि नीतीश कुमार सिंह, कुमार विक्रम सिंह, सुनील कुमार दास, विक्की कुमार, कुणाल किशोर, राहुल कुमार, चंद्रदेव कुमार, जितेंद्र भगत सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 349312
Views Today : 4
Total views : 502568