विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह

श्रीबंशीधर नगर के ब्लॉक मोड़ के समीप लक्ष्य ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। उद्घाटन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक सह समाजसेवी विजय सिंह ने फीता काटकर किया।
कोचिंग सेंटर में सीबीएसई और जैक बोर्ड के 6th क्लास से लेकर 10th तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जाएगा। कोचिंग सेंटर ने सभी विषयों की पढ़ाई होगी। साथ ही 11th से 12th तक के छात्र-छात्राओं को मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी के अलावे सैनिक स्कूल, नवोदय और नेतरहाट स्कूलों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। मौके पर विजय सिंह ने कहा कि अच्छे कोचिंग संस्थान नही होने के कारण यहां के बच्चों को तैयारी के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब इस समस्या से निजात मिलेगी। जिससे समय के साथ पैसे की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश का विकास हो सकता है। संचालक सह शिक्षक अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि कोचिंग में अनुभवी शिक्षक को रखा गया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्रीबंशीधर नगरअनुमंडलीय अध्यक्ष इंदल सिंह, बंगाली सिंह, चंचल प्रताप देव, एएसआई सिविल कोर्ट नगर उंटारी उपेन्द्र सिंह, श्याम बरन सिंह, अक्षय सिंह, देवेन्द्र सिंह, रूपेश सिंह(गुरुजी) बंटु सिंह, कृष्णा सिंह, हीरो शर्मा, सुनील पांडेय, लक्ष्मण गुप्ता, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615